प्रशांत पंड्या का फिला जगत

डाक टिकट संग्रह के सर्व प्रथम हिन्दी ब्लॉग में आपका स्वागत है | इस माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय भाषा में डाक टिकट संग्रह के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का यह एक प्रयास है |


भारत का नया जन्म (Birth of New India )


15 अगस्त 1947 को आधुनिक भारत का फिर से नये रुप में उदय हुआ और देश ने एक नए युग में प्रवेश किया







अर्ल लुईस माउंटबेटन (Earl Louis Mountbatten) देश के पहले गवर्नर जनरल (Governor General of India) के रूप में नियुक्त किये गये और बाद में चक्रवर्ती राजगोपालाचारीजी (Chakravarti Rajagopalachari) प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल बने।




दुर्भाग्य से नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी और सारे देश में रक्तपात शुरु हो गया।


["Mahatma Gandhi" related Slogans on M.P.C.M. (Multi Purpose Computer Machines) generated receipts of India Post]

30 जनवरी का दिन गांधी निर्वाण दिन के नाम से जाना जाता है।

भारत का राजनीतिक मॉडल (The Political Model of India)





भारत का संविधान (Constitution) 26 जनवरी 1950 से अमल में आया और भारतने अपने आप को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य (Sovereign Democratic Republic) घोषित किया



डॉ. बी. आर. अम्बेडकर भारत के संविधान तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)
सुप्रीम कोर्ट भारत के संविधान की संरक्षक है ।


संसद भवन (The Parliament House)

भारत सरकार में विधानमंडल (the Legislature), कार्यपालिका (the Executive) और न्यायपालिका (the Judiciary) को आयोजित किया गया हैविधानमंडल संसद द्वारा गठित होता है. संसद का गठन राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से होता हैं।


लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) और राज्य सभा (The Rajya Sabha)



राष्ट्रपति देश (President) के कार्यकारी प्रमुख है

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (1950-1962) (Dr. Rajendra Prasad) भारत के सबसे पहले राष्ट्रपति बनेडॉ. एस राधाकृष्णन (1962-1967) (Dr. S. Radhakrishnan) भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने।



डॉ. राधाकृष्णन का जन्म दिवस (5 सितम्बर) "शिक्षक दिन” (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है



राष्ट्रपति के अंगरक्षक (President’s Body Guard)

देश के अन्य राष्ट्रपति (Other Presidents of India)



डॉ. जाकिर हुसैन (1967-1969) (Dr. Zakir Husain), वी.वी. गिरि (1969-1974) (V. V. Giri), फकरुद्दीन अली अहमद (1974-1977) (Fakhruddin Ali Ahmed)




ज्ञानी ज़ैल सिंह (Giani Zail Singh), डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Dr. Shanker Dayal Sharma)

अगली पोस्ट में जारी ... / Continued in next post ....

1 comments:

D. M. Shah ने कहा…

Nice post about political set up of India